जयपुर, आकाशवाणी तथा बनस्थली विद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में आज 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के अंतर्गत असम के गीत-संगीत व नृत्य पर आधारित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बनस्थली विद्यापीठ परिसर में हुआ जहां असम मूल की युवतियों और अध्यापिकाओं की अच्छी खासी संख्या है।
इस अवसर पर आकाशवाणी के संगीत नाट्य अनुभाग द्वारा तैयार किये गए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' गीतों की श्रृंखला का भी विमोचन किया गया। इनके रचयिता सलीम खान फ़रीद तथा संगीत रचनाकार आलोक भट्ट हैं । आकाशवाणी के उपमहानिदेशक रनवीर सिंह त्यागी ने असम की सांस्कृतिक विविधता की सराहना की। छात्राओं ने असम के क्षत्रिया नृत्य-भोरताल नृत्य, बोरो नृत्य, बिहू नृत्य तथा असमिया जनजाति गीत, असमिया लोक गीत प्रस्तुत करके असम की लोककलाओं को जीवंत किया।
बनस्थली विद्यापीठ की वाईस चांसलर इना शास्त्री ने बताया कि असम और पूर्वोत्तर राज्यों की छात्राओं ने अकादमिक योग्यता के साथ सांस्कृतिक और अन्य खेल गतिविधियों में विशेष कीर्तिमान स्थापित किये हैं ।